शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र की संस्कृति का संरक्षण, संवर्धन एवं हस्तानांतर होता है | छात्राएं शिक्षा के माध्यम से ही अपने व्यक्तित्व का विकास तथा राष्ट्रीय संस्कृति को ग्रहण कर सकती हैं |

शिक्षा हमारे अन्तर्निहित अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञानरुपी प्रकाश को प्रज्जवलित करती हैं | यह व्यक्ति को सभ्य सुसंस्कृत बनाने का एक सशक्त माध्यम हैं | यह हमारी अनुभूति एवं संवेदनशीनलता को प्रबल करती है तथा वर्तमान एवं भविष्य के निर्माण का अनुपम स्रोत हैं | आज का मानव अपने मानवीय मूल्यों के प्रति विमुख हो चुका हैं | ऐसा स्थिति में उचित शिक्षा ही हमारे आदर्श एवं विश्वास समाज में अनुपस्थित होते जा रहे हैं | ऐसी स्थिति में उचित शिक्षा ही हमारे मूल्यों को विकसित करने में सार्थक कदम उठा सकती हैं | शिक्षा हमारे वंछित शक्ति का विकास करती हैं | इसके आधार पर ही अनुसंधान और विकास को बल मिलता है | यह हमारी संवेदनशीलता और दृष्टि को प्रखर करती है | इससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है तथा समझ एवं चिन्तन में स्वतंत्रता आती हैं | एक प्रकार से शिक्षा राष्ट्रीय आम्तनिर्भरता एवं नारी के सर्वागीण विकास की आधारशिला हैं |

अतः अपने उक्त उद्देश्यों को लेकर जनपद गाजीपुर के चौकडी चौरा में एक दीप के रूप में  स्थापित यह विद्यालय अपने सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रहा हैं | हमारा उद्देश्य विद्यालय की छात्राओं को चहुमुखी विकास से जोड़ना तथा समाज में उनके मान एवं सम्मान का मार्ग प्रशस्त करना हैं | विद्यालय अपने उद्देश्यों को लेकर अत्यधिक गंभीर है तथा समाज के शिक्षित, प्रतिष्ठित, सामाजिक एवं दानी व्यक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है, हमारे समाज में नारियों का जो मन सम्मान है वो पुरुषों से कम नहीं होना चाहिए , इसलिए उनकी शिक्षा एवं कार्य कुशलता के मार्ग में हम आप सबका स्नेह, सहयोग एवं मार्गदर्शन, प्राप्त करना चाहते है इस भावना से हमारे लिए आपके सहयोग एवं सुझाव सादर आमंत्रित हैं |

प्रधानाचार्य की कलम से

श्री विजय इण्टर कालेज चौकडी चौरा गाजीपुर एक ख्याति प्राप्त इण्टर कालेज है | इण्टर कालेज में नामांकन लेने के आपके निर्णय का मै स्वागत करता हूँ की यह इण्टर कालेज आपके भविष्य को सवारने में पूरा योगदान देगा | इण्टर कालेज संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने का सुगम एवं सुलभ संसथान है | योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के निर्देशन में सभी विषयों की नियमित पढाई एवं परीक्षा की विशेष तयारी इण्टर कालेज के शैक्षणीक वातावरण को और भी प्रभावित करता है | यही कारण है की क्षेत्र के बहार के लोग भी इंटर शिक्षा ग्रहण करने दूर-दूर से आते है | कठिन परिश्रम और अनुशासन हमारा मूल मंत्र है | मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |

जनपद गाजीपुर गुख्यालय से 16 किमी0 पश्‍चिम (भुतहिया टॉड–हंसराजपुर मार्ग पर हंसराजपुर से 3 किमी दक्षिण) एवं गाजीपुर – वाराणसी राष्‍ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्‍थित फतेउल्‍लाहपुर (फैक्ट्री) से हरिहरपुर मार्ग (कालीधाम मन्दिर) उत्‍तर दिशा में 10 किमी पर अवस्‍थित जनपद गाजीपुर (उ0प्र0) में विद्‍यालय स्‍थापित है। इस विद्‍यालय की स्‍थापना 14 अप्रैल 1983 को हुआ है । यह विद्‍यालय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित होता है। एवं राज्य सरकार के अध्यादेश नियम–उपनियम के अनुसार पाठ्यक्रमो के अन्तर्गत संचालित एवं सम्पन्न होता है।

Chairman's Message

प्रिय छात्र / छात्राओं शिक्षा के प्रति रूचि रखने वाले महानुभावों आप स्‍वयं एवं आपके पाल्‍य शिक्षा ग्रहण करने में रूचि रखते है और वह भी हमारे संस्‍थान में आने के इच्‍छुक है । यह जानकर मुझे अत्‍यन्‍त प्रसन्‍नता की अनुभूति हो रही है, वास्‍वत में ऐसा इस लिए हो रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्‍थान अपनी साख को कायम रखने एवं बढाने में सफल रहा है। हमारी उन सभी छात्र / छात्राओं को शुभकामना है‚ जो हमारे विद्‍यालय में एक पवित्र उदृदेश्य लेकर अध्ययन के लिए आते है और उसमें वे पूर्णतया सफल होते है। हमारे विद्‍यालय में प्रवेश का निर्णय लेकर आपने बिलकुल सही कार्य किया है क्‍योकि हमारे विद्‍यालय में प्रशिक्षित विशेषज्ञ उपलब्‍ध हैं । विद्‍यलय का परिसर आपकों शिक्षा ग्रहण करने का अनुकूल / शुद्ध वातावरण प्रदान करेगा। हमारा विद्‍यालय बहुत ही तीब्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप एक ऐसे विद्‍यलय में प्रेवेश लेने जा रहे हैं जिसमें माध्यमिक शिक्षा एवं आप कें उज्ज्वल भविष्य की अनेक सम्भवनाए हैं।

अतः मै इस प्रांगण में आपका स्वागत करता हूॅ और आपके प्रति शुभकामनायें व्यक्त करता हूॅ।

डॉ0 सत्‍येन्‍द्र कुमार
(चेयरमैन)
एम०ए०‚ बी०एड०‚ बी०पी०एड०‚ बी०टी०सी०‚ (सी०टी०ई०टी०)

एम०फिल०‚ पी०एच०डी०